Menu
blogid : 8098 postid : 1312282

तस्वीर !

युवामंच
युवामंच
  • 69 Posts
  • 19 Comments

आदरणीय मित्रों,…….. सादर प्रणाम !

स्वच्छ मुद्रा अभियान में अठारह लाख बचत खाते अति संदेहित हैं !……….नोटिस जांच पड़ताल जारी है !….अठारह लाख बड़ी संख्या है ,…लेकिन ….हम इससे कहीं ज्यादा बेईमान हैं ,…..फिलहाल……….भारी बेईमानों पर तेज कार्यवाही जारी है !……..श्रेष्ठ सरकार से हमारी अपेक्षा है कि बेईमानी के लती बचने नहीं चाहिए !……….बदमाश बैंकों बैंककर्मियों दलालों को कठोर दंड मिलना अत्यंत आवश्यक है !……..हम समझते हैं कि बचत खातों से नकद निकासी सीमा कभी नहीं हटनी चाहिए !………..बेहतरी के लिए बचत खातों से धंधेबाजी बंद होनी चाहिए !…….हमारी कैशलेश प्रवत्ति कठिनाई से ही उठेगी !…….कैशलेस लेनदेन पर नगण्य खर्चा जरूरी है !……….दस बीस हजार से अधिक निकासी पर गरीब कल्याण बैंक कर लगाना बहुत लाभदायक हो सकता है !……….हमारे धनपशु बहुत मोटी चमड़ी के हो चुके हैं ,……कुंठित दो नम्बरी अंधों को मानवता नहीं दिखती है ,….उनकी सतत शल्यक्रिया आवश्यक है !…….बमुश्किल एक दो प्रतिशत बड़े व्यापारियों के कारण पूरा व्यापारी समाज कलंकित होता है !……….कम कर देने वालों के खिलाफ कड़ा कानून समय की आवश्यक मांग है !……..बड़े सौदों में नकद लेनदेन पूर्णतया रोकना होगा !…….सरकार इसके लिए सार्थक प्रयास कर रही है ,…..और कड़ी सार्थकता की आवश्यकता है !……….देश से गरीबी बेरोजगारी मिटानी है तो बेईमानी मिटानी ही होगी !……..भ्रष्ट बाबुओं नेताओं दलालों के सुनहरे तम्बू पूरी तरह से उजाड़ने होंगे !……..सबके अच्छे दिनों के लिए मोदी सरकार मजबूती से संतुलित दौड़ लगा रही है !…………हमें लगता है कि दो हजारी नोट भी यथाशीघ्र बंद करने चाहिए !…….हम बहुतायत मूर्ख हैं लेकिन सरकार बहुत समझदार है ,……..दूरदर्शी सरकार प्रत्येक परिणाम प्रत्यक्ष देख सकती है !……..लोकसेवा की लक्ष्यप्राप्ति हेतु यथोचित निर्णय लेना राजधर्म है ! …..लोकतंत्र में दबावमुक्त सार्थक लोकहितकारी निर्णय लेना सत्ता का महान दायित्व है !…….यह दायित्व निभाकर ही मोदी सरकार महान सिद्ध हुई है !……..हम सतत श्रेष्ठ दायित्व निर्वहन की अपेक्षा रखते हैं !

भ्रष्ट विरोधी पूर्णतया पस्त हैं ,….. लगातार पस्त ही होंगे !……..नकदी संकट के समय कर्नाटक के कांग्रेसी मंत्री से भरकम नकद मिलना सामान्य कांग्रेसी आचरण हो सकता है ,……वो अभी तक मंत्री है !……. भारतीय जनता ऐसे शर्महीन घातक विषवृक्षों का अंत देखना चाहती है !……….मेरठ की विजय शंखनाद रैली में पूज्य प्रधानमंत्रीजी ने बड़े बेईमानों को बर्बाद करने का वचन फिर दोहराया है !……..हमें अपने जनहितैषी देवतुल्य प्रधानमंत्री पर अत्यंत गर्व है ! ……….हमारी श्रेष्ठ सरकार श्रेष्ठ भारत के लिए मजबूत दौड़ लगा रही है ,…..हालिया बजट से यह बात प्रमाणित होती है !…………राजनीति से एक सामान्य प्रश्न है ,…जीएसटी को सभी जरूरी कहते हैं फिर यह अभी तक क्यों लटका है ?

बहरहाल पुनः ईमानदार होते भारत में बेईमानी की दिलचस्प दर्दीली तस्वीर भी है !………..हमारे छोटे कस्बों में भी एक दो करोडपति रहते हैं ,…फिरभी ……..सिर्फ चौबीस लाख गैर नौकरीपेशा लोग दस लाख से ज्यादा आय घोषित करते हैं !…………हमारे लेखाकार लोग केवल कर बचाने की फीस वसूलते हैं ,….पता नहीं वो पढ़ते क्या हैं !……..हमारे अधिकाँश अधिकारी भी त्योहारी मिठाई खाकर संतुष्ट हो जाते हैं !………….यह संख्या आगामी वर्ष में चौगुनी से ज्यादा बढ़ाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए !………….भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों नेताओं पर प्रभावी कठोर कार्यवाही आवश्यक है !…………….वैसे सबसे अच्छा तो यही है कि हम सर्वव्यापी ईश्वर को सतत साक्षी मानकर बेईमानी न करें !….लेकिन ….सिर्फ भौतिकता में डूबे आत्महंता अमानुषों के लिए मजबूत राजदंड ही ईश्वर की याद दिला सकता है !………

ईश्वर से याद आया ,….कामकुंठित अमानव राक्षसत्व का पुतला बन जाता है ,……सबको नियति से यथायोग्य फल अवश्य मिलेगा ,.. लेकिन समाज के लिए सच्चा राजदंड ज्यादा प्रासंगिक है ,….संसद सत्र चल रहा है ,…वहां व्यर्थ विरोध बकवास ही जारी है !………हमें भयकारी बलात्कार पर अत्यंत कठोर दंड आवश्यक लगता है ,……बाल बलात्कार ,सामूहिक बलात्कार पर त्वरित कठोरतम दंड आवश्यक है !……यहाँ मृत्युदंड भी अपर्याप्त लगता है ,….वीभत्स अपराध का दंड भी वीभत्स होना चाहिए !……हमें मातशक्ति के प्रति चलताऊ दृष्टिकोण बदलना चाहिए !……….झूठे आरोपों पर यथोचित सजा भी मिलनी चाहिए !……… भौतिकता से भरपूर मौजूदा संसारी परिस्थिति में दयालु दैवीय हस्तक्षेप से ही पूर्ण समाधान दिखता है ,……. तब तक हमें यथार्थ स्वच्छता से भरसक सक्रियता अपनानी चाहिए !…….……ॐ शान्ति !…………भारत माता की जय !!……………वन्देमातरम !!!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply