Menu
blogid : 8098 postid : 1304872

जिम्मेदारी !

युवामंच
युवामंच
  • 69 Posts
  • 19 Comments

आदरणीय मित्रों ,….सादर प्रणाम

हमारे पश्चिम बंगाल की स्थिति बहुत चिंताजनक है !………..तृणमूल कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओं ने गरीब जनता का हजारों करोड़ रुपया चिटफंड कंपनियों के माध्यम से खाया है !………मालदा से नकली नोटों के जखीरे देशभर में फैलाए जाते ही थे !…….सादगी दिखाने बेचने वाले कई सफेदपोश पाकिस्तानी अमानुषों के भारी भागीदार थे !……मुद्रा स्वच्छता अभियान के जोरदार विरोध का मुख्य कारण विषैली कालिख में गुप्त भागीदारी ही है !…..’माँ माटी मानुष’ का लुभावना नारा देने वाली ममता सरकार सिर्फ अपराधियों की संरक्षक ही नहीं है ,..वो स्वयं अपराधी है !…….

चिटफंड घोटाले की जांच अदालती निगरानी में सीबीआई कर रही है !……..लम्बी पूँछतांछ के बाद एक और तृणमूल सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को गिरफ्तार किया गया !…….चोरी खुलते जाने पर शातिरों की सीनाजोरी शुरू हुई ,…… तृणमूल के पालतू बदमाशों ने ऊपरी इशारे पर भाजपा कार्यालयों पर हमला कर दिया !…………प्रायोजित नियोजित हिंसा आगजनी में कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं !…..प्रसिद्द युवा सांसद बाबुल सुप्रियो के घर पर भी हमला हुआ ,…….भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर केन्द्रीय बल तैनात करना पड़ा ,……..मलिनता से लथपथ ममता सरकार ने सक्षम सुरक्षा का भी विरोध किया !…….. कुछ दिन पहले भारतीय सेना के औपचारिक अभ्यास से बेईमान दीदी का डर नंगा हो चुका है !…….बदमाशी के राज में बंगाल पुलिस का सामर्थ्य समाप्तप्राय है ,……चंदरोज पहले ममता के बदमाशों ने पुलिस चौकी पर भी बारूदी हमला किया था ,…..पुलिस जवानों को घायल कर अपने शातिर साथी को छुड़ा ले गए !…….लाख टके का सवाल है ,…ममता बनर्जी जी आखिर चाहती क्या हैं ?…….वैसे दुष्ट चाहतों का अंतिम नतीजा कष्ट कुंठा ही मिलता है !…

ममता बनर्जी की छवि एक जुझारू जमीनी जननेत्री की थी ,…….पूरे देश में उनके प्रशंसक थे !….उन्होंने पश्चिम बंगाल से बिगडैल बामपंथी शासन को उखाड़ फेंका था ,…लेकिन … जड़तक व्याप्त बामपंथी बदमाशी को उन्होंने न सिर्फ अपनाया बल्कि उसे और पोषित पल्लवित किया !…….अमानवीय देशद्रोही कट्टरपंथियों को ममताजी ने भरपूर बढ़ावा दिया !……… कई पापी इलाके पाकिस्तानी उपनिवेश जैसे बन गए हैं !……अक्सर होते दंगे पश्चिम बंगाल में दहशतगर्द शासन की पुष्टि करते हैं !…….बंगाल की गरीब खौफजदा जनता फेंके हुए चंद टुकड़ों पर गुजारा करने या पलायन को विवश है ,……….ममता की चुनावी जीत में उनकी नकली सादगी से ज्यादा भयकारी बदमाशी का योगदान रहा !……..बहुतायत बांग्लादेशी घुसपैठिये भी बड़ी चुनावी भूमिका निभाते होंगे ,….अनैतिक तुष्टिकारी नीतियों से बेबस बंगाली मानुष बहुत पीड़ित है !……आज भारत में ममता की छवि कालिख कुत्सितता से भरपूर पतित घमंडी नेता का है ,…..…………..यदि ममताजी में भारतीय आत्मा जरा भी जीवित है तो उन्हें अपनी मलिनताओं को मानते हुए संवैधानिक पद से फ़ौरन हट जाना चाहिए !…….राजनीति त्यागकर सेवा साधना अपनाएँ तो स्वकल्याण जनकल्याण दोनों सिद्ध हो सकते हैं ,……..उनके रहते पीड़ाग्रस्त पश्चिम बंगाल सुखकारी मुख्यधारा से और दूर होता जाएगा ,……. उनके भीतरी बाहरी भारतद्रोही संगीसाथी उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेंगे !……दुबारा मानव जीवन मिलना बहुत दुश्वार होगा !

कुलमिलाकर पश्चिम बंगाल का मौजूदा शासन सिद्ध अपराधी है !………श्रेष्ठ केंद्रसरकार और जिम्मेदार संस्थाओं व्यक्तियों को समय रहते सचेत होना चाहिए !………हमें बिगड़े बंगाल को बर्बादी से बचाने का सार्थक उपाय राष्ट्रपति शासन ही लगता है ! ……. पश्चिम बंगाल ने अहंकारियों स्वार्थियों का शासन ही झेला है ……कोरी दिखावटी दार्शनिकता से कौम का अहित ही होता है !…….अब ….कुछ वर्षों तक अच्छा अराजनैतिक शासन ही बेबस बंगाली जनता का उत्थान कर सकता है !………

इधर खानदानी घोटालेबाजों की बेचैनी कुछ संतुष्ट दिखती है ,….राजनैतिक विरोध प्रतिशोध के नाम पर हमें लूटने वालों को बचाने का प्रयत्न सफल होता दिखा होगा !…….दामादजी पर सही ऊँगली उठते ही भ्रष्ट हरामखोर मंडली गुर्राने चिल्लाने लगती हैं !……….भारतीय जनता अपनी श्रेष्ठ सरकार से घोटालेबाजों पर कड़ी कार्यवाही की उम्मीद करती है !…….हम जानते समझते हैं कि घोटालेबाज बहुत घुटे दिमाग वाले होते हैं ,…..लेकिन …..हमारे योग्य जांच अधिकारी बहुत समर्थ हैं !…….इन्होने अधिकाँश सबूत मिटा दिए होंगे ,….लेकिन हर सबूत नहीं मिटा सकते हैं !………मानवीय दृष्टिकोण से कुकर्मियों को यथाशीघ्र दंड मिलना चाहिए !……इससे न्याय व्यवस्था में हमारी आस्था बढ़ती है !……मुद्रा स्वच्छता अभियान के सभी गद्दारों की शीघ्र समुचित पहचान और कार्यवाही बहुत आवश्यक है ,………महिलाओं पर होते बेलगाम अपराधों पर केंद्रसरकार को विशेष कारगर कानून बहुत जल्द बनाना चाहिए !……..बदमाशों की सीनाजोरी कोई समाज सहन नहीं कर सकता है !………लम्बे कुटिल राज से स्वच्छ सरकारी संसाधन सीमित हो सकते हैं ,…..लेकिन हमारे पास पर्याप्त पवित्रता दक्षता अवश्य होगी !……….हमें नहीं पता कि हम कब जागेंगे ,……लेकिन जागृत जिम्मेदारों के जिम्मे बहुत बड़ी जिम्मेदारी है ! …….परमात्मा उनको भरपूर शक्ति संबल देते रहेंगे ,..यह उनकी महान जिम्मेदारी है !……..…..ओम शान्ति !……भारत माता की जय !!………वन्देमातरम !!!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply